धनबाद के कतरास थाना अंतर्गत राहुल चौक के पास कोयला चोरों का दूसाहस स्थानीय पत्रकार निकेश पांडे पर हमला करते हुए गाड़ी को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया उसके बाद स्थानीय पत्रकार को अपराह्न करने का प्रयास किया वही वहां के स्थानीय लोगों ने किसी तरह स्थानीय पत्रकार को बचा लिया खनन फरान में स्थानीय पत्रकार ने पुलिस को सूचना दिया और थाने में लिखित आवेदन दिया गया इस बीच दोबारा कोयला चोर के द्वारा फोन पर धमकी देने लगा कि अगर थाना में शिकायत किया तो अंजाम बुरा होगा धनबाद प्रेस क्लब

के महासचिव अजय प्रसाद नेधनबाद के वर्गीय पुलिस अधीक्षक से बात कर कड़ी कार्रवाई का आग्रह किया पुलिस अधीक्षक HP जनार्दन ने कहा कि कड़ी कार्रवाई की जाएगी और कात्रज थाना प्रभारी को आदेश कर दिया गया है की कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें ।