विकासखंड कोयलीबेड़ा के नगर पंचायत पखांजूर में स्थित सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में तीन दिवसीय विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का शुभारंभ हुआ। ओलंपिक की शुभारंभ जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा अध्यक्ष श्रीमती देवली नरुटी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री पंकज शाहा,श्रीमती खुकुमोनी अधिकारी जनपद पंचायत सदस्य ,श्री गजेंद्र उसेंडी जनपद पंचायत सदस्य ,श्री विकास मंडल कृषि उपज मंडी अध्यक्ष ,श्री जगदीश शाह नगर पंचायत पखांजूर एल्डरमैन ,श्री निरंजन ढाली कांग्रेस सेवा दल सदस्य ,कांग्रेसी कार्यकर्ता गणेश लोहार, प्रभाष मंडल आदि के द्वारा माता सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ। इसके पश्चात छत्तीसगढ़ राज्य के राज्य गीत अरपा पैरी के धार प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। आज पखांजूर में तीन दिवसीय ओलंपिक का शुभारंभ हुआ जिसमें कुल 14 पारंपरिक एवं ग्रामीण खेलों के लिए प्रतियोगिता रखा गया है। ये 14 खेल है फुगड़ी ,गेड़ी दौर, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, गिल्ली डंडा, पीटटूल, लंगडी दौड़,बाटी (कंचा) ,बिल्लास, संखली, खो -खो ,कबड्डी और रस्साकस्सी है। आज की इस छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा के सीईओ श्री आशीष दे ,बीईओ कोयलीबेड़ा श्री केआर सिन्हा, सहायक बीईओ कोयलीबेड़ा श्री प्रकाश सेन ,विभिन्न खेलों के संयोजक कृष्णेन्दु आईच सुमित्रा कवाची ,रीना ताराम, शुमा डे सहित कोयलीबेड़ा के अनेक ग्राम सचिव ,ग्राम सहायक चिकित्सीय दल और बहुत अधिक संख्या में आम नागरिक शामिल थे।
Posted inLatest News