रेवती सीएचसी पर कार्यरत एक मात्र अधीक्षक डाक्टर रोहित रंजन पर डेढ़ लाख की आबादी की चिकित्सा की जिम्मेदारी है। यहां तैनात दो चिकित्सकों डाक्टर राहुल गौतम व डॉक्टर यशवंत सिंह का अन्यत्र स्थानांतरण होने से ओपीडी व प्रशासनिक जैसे सभी कार्य अधीक्षक डाक्टर रोहित रंजन ही देख रहे हैं। एक्सरे मशीन सहित अन्य चिकित्सा उपकरणों की कमी तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति नहीं होने से इसका पूरा लाभ क्षेत्रवासियों को नहीं मिल रहा है। वर्तमान में दो आयुष चिकित्सक सीएचसी रेवती व चिकित्सकों के लिए बना आवास डा. अरविंद वर्मा व डा. अनिता कार्यरत हैं जो तीन दिन यहां सेवा प्रदान करते हैं। अधीक्षक के न रहने पर ओपीडी का कार्य डब्लूएचओ के चिकित्सक डा. बद्रीराज यादव को देखना पड़ता है। तीन फार्मासिस्ट, तीन वार्ड ब्वाय, स्वीपर आदि सभी की तैनाती है किंतु अधीक्षक को सहयोग करने के लिए एक अन्य चिकित्सक की नियुक्ति नहीं होने से लिखा गया है। यह रेफर अस्पताल बन कर रह गया। है। इस संबंध में अधीक्षक डा. रोहित रंजन ने बताया कि डाक्टर की नियुक्ति के लिए सीएमओ को पत्र लिखा गया है।
Posted inuttarpradesh