
जी हां किसी भी प्रकार के जोड़ों का दर्द पीठ दर्द,या अन्य दर्द का इलाज धनबाद के SNMMCH में संभव है ऐसा कहना है डॉ पीके सेंगर का मौका था एस एन एम एम सी एच में पेन क्लीनिक का उद्घाटन का उम्मीद किया जाता है कि आने वाले समय में इसे और भी उन्नत किया जाएगा ताकि धनबाद के मरीजों को अच्छी ईलाज हो सके। प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।