अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के नाम पर वायरल हो रहे Meme Coins ने 24 घंटे में ही अपनी कीमत आसमान छू ली। इन Meme Coins की बढ़ती कीमतों के बाद ट्रंप को सफाई देनी पड़ी। उन्होंने 21 जनवरी को कहा कि वह इन 8 अरब डॉलर के Meme Coin प्रोजेक्ट से कोई संबंध नहीं रखते और इसके बारे में कुछ नहीं जानते।

Meme Coins क्रिप्टोकरेंसी की एक ऐसी श्रेणी हैं जो इंटरनेट पर वायरल मीम्स से प्रेरित होती हैं। ये क्रिप्टोकरेंसी ह्यूमर और मजाकिया तत्वों से भरी होती हैं और अक्सर ‘Shitcoin’ के रूप में भी जानी जाती हैं, जिसका मतलब है ऐसी क्रिप्टोकरेंसी जिसका कोई वास्तविक मूल्य या उपयोगिता नहीं होती। हाल ही में, मेलानिया ट्रंप के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद इन Meme Coins की कीमत में 12,000 प्रतिशत तक का इजाफा देखा गया।