चिप्स और बालू के गोरखधंधे का हुआ पटाक्षेप,अधिकारियों साथ विधायक पहुँची निरीक्षण करने क्लासिक इंजीकोम और क्रेसर में भंडारण माल का नही मिला कोई बैध कागजात ज़िला के दुलमी प्रखंड अंतर्गत सिकनी स्थित क्लासिक इंजिकोम कंपनी और जरियों स्थित चल रहे क्रेसर में निरीक्षण करने पहुंची रामगढ़ विधायक ममता देवी के साथ डीएमओ,इंस्पेक्टर,दुलमी अंचल अधिकारी रजरप्पा थाना प्रभारी,गोला थाना प्रभारी मौजूद थे।जांच के दौरान चिप्स,बालू,बोल्डर किसी का कोई वैध चालान नहीं मिला।विधायक नें

कहा की आखिर इस स्तर पर अवैध भंडारण कैसे और किसके सह पर संभव हो पा रहा है,यह राज्य सरकार और जिला प्रशासन के छवि को धूमिल करने की साजिश कर राजस्व की भारी नुकसान हो रहा हैं।उन्होंने कहा की संलिप्त लोगों पर कड़ी कारवाई होनी चाहिए।