लोकेशन -सिमुलतला जमुई जिला ब्यूरो ब्रह्मदेव यादव के साथ संवादिया मोo सजरूल की रिपोर्ट स्लोगन -खुरंडा सिमुलतला में मनरेगा नरेगा में भारी लूट खसोट। मजदूरों के जगह मशीनों से पोखर का निर्माण कराया जा रहा है। वार्ड सदस्य, मुखिया, रोजगार सेवक, प्रखंड अधिकारी ,कर्मी दलाल बिजोलिया के मिलीभगत से योजना का हो रहा है बंदरबांट। यहां के मजदूर बाहर पलायन करने को मजबूर। पुरानी कहावत सच दिख रही है, अंधेर नगरी चौपट राजा, टके सेर भाजी टके सेर खाजा। मीडिया जब प्रखंड विकास पदाधिकारी जिला के बड़ी अधिकारी से बात, इस लूट खरसोद के बारे में पूछते हैं तो पत्रकार को ही बोलते हैं आवेदन दीजिए जांच पड़ताल की जाएगी। सभी के मिलीभगत से करप्शन अंतिम चरण पर हैं। हमारे संबदिया मोहम्मद सजरूर एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, बरिए पदाधिकारी के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग, खुलेआम जेसीबी से काम हो रहा है पत्रकार वीडियो बना रहा है यही विकास है। मनरेगा योजना पूरी तरह अपने उद्देश्य की दिशा से विहीन होता प्रतीत होने लगा है।अब इस योजना में मजदूरों की जगह मशीनों से निर्माण कार्य को पूरा किया जाना मानो एक नियम ही बन गई है। रविवार को इसका मामला खुरंडा गांव में देखा गया है। खुरंडा पंचायत में मनरेगा कर्मी, पंचायत मुखिया एवं बिचौलिया के द्वारा मजदूरों से काम नहीं कराकर जेसीबी मशीन से दिन के उजाले बेखौप मिट्टी कटाई का किया जा रहा है। जबकि इस पंचायत में 70 से 80 फीसदी लोग मजदूर है। जहां एक तरफ काम नहीं मिलने व भुखमरी के बहलते लोग पलायन कर रहे है वहीं मुखिया के द्वारा जेसीबी मशीन से मिट्टी कटाई का कार्य कर मजदूरों का हकमारी की जा रही है। इस संबंध में खुरंडा पंचायत के वार्ड संख्या 09 के वार्ड सदस्य दशरथ पंडित ने कहा कि मुखिया के पुत्र पप्पू यादव का मेरा वार्ड में मनरेगा योजना से तीन काम किया गया और आज तक एक भी काम मुझे जानकारी देकर नही किया गया। आज जब मैं दुखन पंडित के जमीन पर मनरेगा योजना संख्या IF120667044 खेत पोखरा खुदाई का कार्य जेसीबी मशीन से किया जा रहा था तो मैं मुखिया पुत्र पप्पू यादव से पूछा कि मजदूर के जगह पर जेसीबी मशीन से काम क्यों करवा रहे हो तो उन्होंने मुझे डांट कर भगा दिया । उसके बाद मैंने सिमुलतला थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत करने पहुंचा तो मनरेगा योजना में काम की बात सुनकर ही थानाध्यक्ष विद्यानन्द कुमार मुझपर भड़क गए और कहा थाना से निकलो मुझे लगता है कि मनरेगा योजना में मुखिया से थानाध्यक्ष का मिली भगत से काम हो रहा है। उसके बाद रोजगार सेवक ने कहा कि जैसा काम हो रहा है होने दो इसमें तुम्हारा क्या जा रहा है। इस संबंध में झाझा प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपेश कुमार से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
Posted inBihar