हजारीबाग में ओल्ड भीम आर्मी के प्रदेश के कई अधिकारी की उपस्थिति हजारीबाग समीक्षा बैठक में शामिल हुए । बैठक की अध्यक्षता हजारीबाग के जिला अध्यक्ष डॉ अंबेडकर ने किया। विवेक वाल्मीकि मंच संचालन। और मूलनिवासी क्रान्तिकारी राजेश रजक कोडरमा पूर्व जिला अध्यक्ष ने कहा कि भीम आर्मी के जवान को अब गांव गांव तक जाना होगा और संविधान के अनुच्छेदों को बतलाना होगा । अपने हक और अधिकार के लिए लगातार संघर्ष करना होगा और विस्तार से कहा
कि झारखंड में मूलनिवासी बहुजन समाज के सभी वर्गों को भीम आर्मी में जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे इस समीक्षा बैठक की अतिथि भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष 78 कार्यपालक अभियंता मूल निवासी सुरेश राम गढ़वा के नेतृत्व में सम्पन्न हुई

इन्होंने बताएं की देश में भीम आर्मी एक मात्र ऐसा संगठन है कि आपके सुख में खड़ा रहे या ना रहे लेकिन दुःख में हमेशा खडे रहेगें। भीम आर्मी के प्रदेश महामंत्री उर्फ महासचिव संदीप कुमार लोहरदगा, ने मंच से भाषण में कहा कि भीम आर्मी के फाउंडर कार्यकर्त्ता ओल्ड इज़ गोल्ड साबित होंगे जब हर जिला और प्रदेश के कार्यकर्त्ता को जमीन पर काम करने की आवश्यकता है।