गोमो में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो के नेतृत्व में बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान मार्च का आयोजन गोमो में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पुराना बाजार स्थित गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया,कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे. महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद गाजे बाजे के साथ पद यात्रा निकाली गई जो विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए साउथ कॉलोनी स्थित एम्प्लाइज एसोसिएशन स्थित बाबा साहेब डॉ भीम राव

अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया है ,अमित शाह की इस्तीफे की मांग की गई.