लोकेशन सोनो सोनो संवादादाता योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन 8709209890 नैयाडीह पंचायत में विधिक प्राधिकार जागरूकता शिविर आयोजन। सोनो जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जमुई के तत्वावधान में भारतवर्ष की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं अलग-अलग पंचायतों व सुदूरवर्ती इलाकों में अलग-अलग विषयों पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में गत 2 अक्टूबर से लगातार आगामी 14 नवंबर तक पूरे जिले के विभिन्न प्रखंडों में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रखंड के नैयाडीह पंचायत के पंचायत भवन में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी श्री गजेन्द्र चौरिसिया के नेतृत्व में जिला विधिक सेवा प्राधिकार जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है। आयोजित जागरूकता शिविर में आधार कार्ड से बंचित लोगों को बनबाने का ,बृद्धा, विधवा एंव विकलांग पेंशन समेत कई जानकारी दी गई। राशनकार्ड से बंचित लोगों को आँनलाइन कराने के लिए निर्देशित किया गया।शिक्षा से बंचितों को आँगनवाड़ी, विद्यालयो में बच्चों को नियमित रूप में भेजने की काम करेंगे। आपसी भाईचारे, सदभाव के साथ रहेगें न कि लड़ाई झगड़े, केस मुकदमा में फंसेगें। इस अवसर पर बीडीओ मो.मोइनुद्दीन, चरकापत्थर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, पैनल अधिवक्ता राजीव कुमार, लोक अदालत से मुकेश कुमार एंव संजीव पाण्डेय, मुखिया मुन्नी देवी, पूर्व पंचायत सचिव व मुखिया प्रतिनिधि एतवारी यादव , हीरा यादव ,शिक्षक संजय यादव, प्रकाश बौद्ध, नंदकिशोर यादव, इंद्रदेव यादव, लीलाधर यादव,सभी बार्ड सदस्य एंव पंच सदस्य उपस्थित थे।
Posted inBihar