लखीसराय__जन सुराज अभियान समिति की बैठक का आयोजन मननपुर बाजार में।

लखीसराय जिला से सुजीत कुमार की रिपोर्ट जन सुराज अभियान समिति की बैठक का आयोजन मननपुर बाजार में। मोबाइल नंबर 7250564554 06 नवंबर रविवार को चानन प्रखंड मे जन सुराज अभियान समिति की बैठक बजरंगी साव की अध्यक्षता में मननपुर बाजार में आयोजित किया गया। इस बैठक में सभी लोगों ने सामूहिक प्रयास के माध्यम से बिहार को बदलने को लेकर चर्चा की। बैठक में प्रखंड के सभी पंचायतों के सामाजिक कार्यकर्ता, नागरिक एवं जनप्रतिनिधि शामिल होकर एक स्वर में कहा कि प्रखंड से लेकर जिले तक अधिकारियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। अफसरशाही के वजह से जनता का शोषण हो रहा है और भ्रष्ट प्रशासन जनता का कार्य नहीं कर रही है। सभी विकास के दावों के बावजूद भी बिहार मानवी सूचकांक के हर पायदान पर नीचे से ऊपर है। बात चानन प्रखंड की करे तो स्वास्थ्य सुविधा का यहां बेहद अभाव है। पंचायतों में कोई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं है और जहां है वहां भवन जर्जर अवस्था में है इसके साथ ही यहां डॉक्टर भी नहीं आते हैं। जिसकी वजह से आज यहां के लोग डेंगू जैसे मामूली बीमारियों से मर रहे है। चानन प्रखंड के बच्चों को आज भी शिक्षा हासिल करने के लिए लखीसराय जाना पड़ता है क्योंकि उनके नजदीक में कोई भी कॉलेज नहीं है। चानन सहित पूरे बिहार की आजीविका कृषि तथा पशुपालन से जुड़ा हुआ है, परंतु यहां पर ना तो पशुओं के लिए कोई अस्पताल है और ना ही सिंचाई के लिए कोई बेहतर व्यवस्था है। बात बिहार के विश्वविद्यालय की करे तो बीए की डिग्री 3 साल के बजाय 5 से 6 साल में मिल रहे हैं।इस बैठक के मुख्य रूप से इटौन पंचायत समिति प्रतिनिधि बजरंगी साह,वार्ड मेम्बर गोहरी पंचायत गोपीचंद सितारा, उपमुखिया भलुई कामदेव यादव, वार्ड सदस्य जानकीडीह अमरजीत पासवान, मोहम्मद जमाल अंसारी संग्रामपुर, इटौन सरपंच संजय रजक, पूर्व सरपंच खुटुकपार गिरजानंद यादव, वार्ड सदस्य संदीप कुमार,राजो मालाकार गोहरी पंचायत, गौतम कुमार गोहरी पंचायत, भारत यादव गोहरी पंचायत, राजेश्वरी प्रसाद मंडल सामाजिक कार्यकर्ता कुंदर पंचायत से लोग उपस्थित थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *