गिद्धौर। सोनो प्रखंड के महेश्वरी गांव में कार्तिक मास के पूर्णिमा तिथि को आयोजित होन वाले बाबा लक्ष्मी नारायण वार्षिक पूजनोत्सव सह अहोरात्रि पर्व को लेक महेश्वरी गांव से एक रथ यात्रा निकाली गई।उक्त पूजनोत्सव को ले महेश्वरी पंचायत के मुखिया अवधेश सिंह के नेतृत्व एवं समिति सदस्य प्रीतम सिंह, हरेराम सिंह, रंजीत सिंह, महेश पांडे, लाखो पांडे, चंद्रकांत पांडे सहित आमंत्रण यात्रा के दौरान सैकड़ों ग्रामीणों श्रद्धालु भक्तों ने गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के मांगोबंदर, धोबघट, निजुआरा, झुंडों, परसा, रतनपुर गिद्धौर आदि कई गांवों का दौरा कर जिले भर में सुप्रसिद्ध भगवान लक्ष्मी नारायण के इस पूजनोत्सव को लेकर क्षेत्र वासियों से महेश्वरी के ग्रामीणों द्वार अपील की गयी। बताते चलें की बाबा लक्ष्मी नारायण के गर्भगृह के सामने मंदिर परिसर में बाबा लक्ष्मी नारायण का ध्वजा रोहण विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार से किया जाता है।जो दूसरे दिन 24 घंटे के उपरांत उक्त ध्वज का अवरोहण किया जाता है. उक्त मंदिर में क्षेत्र के श्रद्धालू भक्तों द्वारा स्वनिर्मित गेंहू, चावल के आटा, गुड़, दूध, दही, घी के मिश्रण से तैयार पकवान दहियोरी पुआ खुरमा तुलसी दल सहित कई तरह के नैवेद्य का भोग भगवान लक्ष्मी नारायण को लगाया जाता है. महेश्वरी गांव में स्थापित लक्ष्मी नारायण के इस मंदिर में जिला भर के श्रद्धालू उक्त पूजा में उपस्थित हो भगवान लक्ष्मी नारायण को आस्था का भोग लगाते है।जो भी भक्त सच्चे हृदय से लक्ष्मी नारायण भगवान से सच्चे हृदय से मन्नते मांगता है, भगवान उनकी हर मनोकामना को पूर्ण करते हैं। बताते चलें कि हर वर्ष कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को अंतरजिला भर के श्रद्धालू इस पूजनोत्सव में उपस्थित हो लोक आस्था के।इस महाकुंभ में अपनी भागीदारी निभा आत्मीय शांति की अनुभूति को महसूस करते हैं. वहीं उक्त पूजनोत्सव को लेकर आमंत्रण को लेकर महेश्वरी गांव से निकले बाबा के श्रद्धालू भक्तों को बाबा के उपासक गिद्धौर निवासी अजय सिंह, दिवकार सिंह, एवं रतनपुर निवासी समाजसेवी बंदी सिंह आदि के द्वारा आमंत्रण देने निकले बाबा के भक्तों के।लिये फलहार शर्बत चाय की व्यवस्था की गयी. इस अवसर पर ग्रामीण युवा निरंजन राम, राजीव रंजन वर्णवाल, अभिषेक सिंह, निर्भय कुमार अनीश कुमार रॉकी कुमार, रवि शंकर सिंह सहित कई युवा एवं ग्रामीण मौजूद थे।
Posted inBihar