
स्थापना दिवस पर भी जो समाज को कुछ देने की सोचें,वो है पंख। जी हां दिनांक 19 जनवरी दिन रविवार को पंख एक नई दिशा, स्वयं सेवी संस्था का स्थापना दिवस था । अपने वर्षगांठ पर रक्तदान शिविर का आयोजन द्वारका दास जालान हॉस्पिटल में पिंकी गुप्ता कि अध्यक्षता किया गया । मुख्य अतिथि विधायक राज सिन्हा,एवं झरिया विधायक रागनी सिंह जी ,आलाउद्दीन जी और रमा सिन्हा जी ने दीप प्रज्वलित किया । संस्था के सह सचिव मनीष गुप्ता सचिव शशि शेखर गुप्ता,उपाध्यक्ष नम्रता गुप्ता अध्यक्ष पिंकी गुप्ता ने रक्तदान किया।और इस शिविर में काफी लोगो ने रक्तदान किया इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सुषमा प्रसाद, , महा सचिव सुधा गुप्ता, कल्पना रंजन, नीतू मुस्कान, शुशीला ओझ, सुनैना जी इन सभी की अहम भूमिका रही। और जिन जिन लोगों ने रक्तदान किया है इन सभी रक्त वीरों और रक्त वीरगनाओं का हिर्दय तल से बहुत बहुत धन्यवाद । इस नए वर्ष में भी पंख नई उड़ान भरने के लिए तैयार है प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।