जामुड़िया : भारतीय जनता युवा मोर्चा के जामुड़िया विधानसभा की ओर से रविवार शाम को बंगाल में चल रही लॉटरी के विरोध में श्रीपुर फाड़ी में एक ज्ञापन सौंपा । इस दिन आसनसोल भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष संतोष मुखर्जी के नेतृत्व में एक विशाल रैली निंघा पेट्रोल पंप से निकालकर पुराना टैक्सी स्टैंड, सब्जी पट्टी से होते हुए दुर्गा मंदिर से श्रीपुर फाड़ी मैं जाकर रैली समाप्त हुआ। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने अवैध लॉटरी के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करते हुए अपने वक्त को रखा । इस संबंध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष संतोष मुखर्जी ने बताया कि पूरे पश्चिम बंगाल में भाईपो की लॉटरी चल रही है जो कामगार से लेकर बेकार युवक इसके चंगुल में फंस गए हैं लोग सपना देख रहे हैं कि वह करोड़पति बनेंगे लेकिन लाखों लाख लोग रोज लॉटरी खरीद रहे हैं लेकिन एक भी लॉटरी किसी को नहीं लग रही है यह सिर्फ भाईपो का एक पैसा कमाने का षड्यंत्र है क्योंकि पूरा पैसा भाईपो और पीसी के पास सीधा कालीघाट पहुंच रही है उन्होंने बताया कि जिन लोगों को लॉटरी लगी है उनमें से बीरभूम के एक नेता अनुब्रता मंडल को मिला है इससे प्रतीत होता है जनता का पैसा लेकर नेताओं के जेब भरा जा रहा है और ब्लैक मनी को सफेद किया जा रहा है क्योंकि पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रोजगार तो दे नहीं सकती हैं इसीलिए भोली भाली जनता को करोड़पति बनाने के लिए प्रतिदिन लॉटरी का सपना दिखा रही है आज बंगाल कर्ज में डूब चुकी है छात्र रोजगार के लिए रास्ता में है और उनके नेता और मंत्री लाखों लाख रुपए भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में है इन्हीं सब मुद्दे को लेकर हमलोग इसी भ्रष्टाचार और लोड को समाप्त करने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से प्रत्येक जिले के हर थाना एवं फाड़ी में ज्ञापन सौंपा ताकि यह गोरखधंधा को जल्द से जल्द बंद किया जाए क्योंकि इससे बंगाल की जंग जनता धीरे-धीरे कंगाल होती जा रही है । इस मौके पर आसनसोल भाजयुमो अध्यक्ष संतोष मुखर्जी,जामुड़िया भाजपा मंडल 3 अध्यक्ष बृजमोहन पासवान,भाजयुमो जिला सचिव अविनाश चतुर्वेदी,भाजयुमो जिला सचिव प्रणब रुईदास,जामुड़िया संयोजक साधन माजी,युवा मोर्चा के अध्यक्ष दीपक बाउरी, नकुल गोप, गोपी पत्र आदि उपस्थित थे ।
Posted inLatest News