बच्चों को स्कूल जाने में होती है देर, समस्या से निजात पाने की जिला प्रशासन से ग्रामीण, राहगीर,स्कूली बच्चों ने लगाई गुहार,जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के कर्जी गांव से है जहां मोड़ पर लगे पानी का जलजमाव और कचड़ा के कारण होने वाली गंदगी से लोग परेशान, जिसके कारण वहां प्रतिदिन भीषण जाम एक्सीडेंट लगने से बच्चों को स्कूल जाने में भी देर होती है और राहगीरों को परेशानी बहुत होता है, वहीं इस समस्या से निजात पाने के लिए छात्र और राहगिरों सहित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से लगाई है गुहार। वही राहगीर रामानंद उपाध्याय एवं विद्या इंग्लिश स्कूल के ड्राइवर ओम प्रकाश सिंह तथा छात्रों के अलावें गांव के ग्रामीणों ने बताया कि यह यह मुख्य मार्ग कर्जी गांव के रास्ते Nh2 को जोड़ने वाली उत्तर प्रदेश के वाराणसी को जाने के लिए बहुत ही बेहतर जगह है जिस रास्ते से रोज सैकड़ो की संख्या में लोग आवागमन करते हैं वही बीच रास्ते में पड रहे कर्जी गांव के मुख्य सड़क पर पानी का अधिक जल जमा एवं गंदगी के कारण यहां दम घुटता है वहीं यहां अब तो हर दिन एक दो घंटा तक जाम लग रहा है यही नहीं यहां अक्सर दुर्घटनाएं भी होती रहती है।

जिसके कारण इस रास्ते में जाम में फंस जाने के बाद काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं यहां खासकर स्कूली गाड़ियां भी जाम में फंस जाती हैं जिस कारण बच्चे प्रे तथा प्रेड के बाद स्कूल पहुंचते हैं, लोगों ने बताया कि यहां नाली का निर्माण नहीं होने के कारण यहां मुख्य सड़क पर ही गंदा पानी बहता है और कचरा फेंका जाता है जिस कारण यह सभी समस्याएं होता है। कर्जी गांव के एजुकेशन से जुड़े लड़कों ने कहा कि हम लोग जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि इस समस्या से जल्द से जल्द निजात दिलाया जाए ताकि हम लोग कहीं दूसरे राज्य या फिर जिले में जाए तो कैमूर जिले का बेहतर जिले का मिसाल हम लोग दूसरे राज्यों जिलों में जा कर दे सके। बता दे की एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री, राज्य के मुख्यमंत्री के अलावे जिला प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगातार साफ सफाई को लेकर जागरूकता के माध्यम से कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं तो वहीं इसका असर कैमूर के कर्जी मुख्य मार्ग पर बिल्कुल असर दिखाई देता नहीं पड़ रहा है।