स्थान-रामगढ़ झारखंड रिपोर्ट-शिव शंकर तिवारी स्लग- प्रजापति कुम्हार महासंघ रामगढ़ जिला का हुआ सम्मेलन,कमिटी गठन के साथ लिए गए कई अहम निर्णय एंकर- झारखण्ड प्रजापतिकुम्हार महासंघ के तत्वाधान में रामगढ़ जिला कुम्हार प्रजापति महासंघ का एक दिवसीय सम्मेलन चितरपुर के सोंढ़ स्थित मोटल राजलक्ष्मी में किया गया।जिसमे जिले के विभिन्न प्रखंडों से समाज के सैकड़ों प्रबुद्ध लोग शामिल हुए।सम्मेलन के दौरान जिला कमिटी का पुनर्गठन भी किया गया जिसमें राधा विनोद प्रजापति अध्यक्ष और महासचिव उमेश प्रजापति को बनाया गया साथ ही अन्य पदों के साथ कार्यकारिणी सदस्यों को भी जिम्मेवारी सौपी गई।कार्यक्रम में मुख्यरूप से मौजूद बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल नें कहा की कुम्हार प्रजापति महासंघ का उद्देश्य है की राज्य के हमारे 32 लाख वोटरों को एकजुट करके लोकतंत्र में अपनी मजबूत भागीदारी को लेकर सभी सार्थक प्रयाश किये जा रहें हैं।उन्होंने कहा की गोला, दुमका,बुंडू तमाड़ में हमारा टूलरूम स्थापित है इसके अलावा केंद्र सरकार के द्वारा जैनामोड़ में ढाई सौ करोड़ के लागत से टूलरूप बनने वाला हैं जहाँ मिट्टी के बर्तनों के उत्पादन के साथ समाज के पढ़े-लिखे युवायों को प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की कवायद चल रही है।
Posted inJharkhand