राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा ने प्रखंड क्षेत्र के आलूबेड़ा पहुँचकर पचुवाड़ा नॉर्थ कोल ब्लॉक व पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक के विस्थापित व प्रभावित गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए। विस्थापित व प्रभावित गाँव के ग्रामीणों ने बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार से संबंधित समस्याओं से अवगत कराते हुए बीजीआर व डीबीएल कोल कंपनी द्वारा किये जा रहे मनमानी से अवगत कराया। विस्थापितों ने बताया कि कंपनी यहां के लोगों को अंधकार में रख केवल कोयला खनन कर रही है एवं सीएसआर व आरएनआर के मुद्दे पर चुप्पी साध लेती है। सभी समस्याओं के सुनने के पश्चात राजमहल सांसद विजय हांसदा ने बीजीआर व डीबीएल कोल कंपनी के प्रतिनिधियों को सख्त निर्देश

देते हुए एक सप्ताह के अंदर सभी समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया। मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव, जिला संगठन प्रभारी एजाजुल ईस्लाम, जिला उपाध्यक्ष हाजी समद अली, जिला सचिव सुलेमान बास्की, युवा जिला सचिव उमर फारूक, प्रखंड अध्यक्ष कोर्नेलियुस हेम्ब्रम, सचिव जहीरुद्दीन मियां, वरिष्ठ कार्यकर्ता संतोष भगत, प्रधान मुर्मू, नाजिर सोरेन, हिमांशु मुर्मू, सुरेश टुडू, रमेश मुर्मू, सोनाराम सोरेन, बबलू मुर्मू, रामेशल सोरेन, जॉन हांसदा, बैजून बास्की, मुंसी टुडू, बोनेशर टुडू, प्रधान सोरेन, मंगल टुडू, राजचमन मुर्मू सहित सैकड़ों विस्थापित व प्रभावित ग्रामीण उपस्थित थे।