दिनांक 15.01.25 से 17.01.25 तक धनबाद रेलवे स्टेडियम में चल रहे स्पोर्ट्स मीट- 2025 का आज सफलतापूर्वक समापन किया गया l इस अवसर पर धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल किशोर सिन्हा द्वारा विभिन्न स्पोर्ट्स मीट इवेंट्स के विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया l इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन, धनबाद मंडल की अध्यक्षा श्रीमती गरिमा सिन्हा सहित महिला कल्याण संगठन

, धनबाद मंडल की अन्य सदस्याएं, मंडल के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे l कमल किशोर सिन्हा जी ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगो को स्फूर्ति,जोश और मनोरंजन से न सिर्फ भरना था अपितु खेल के माध्यम से नए प्रतिभा को ढूंढना भी था प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।