देवघर के मीना मीना बाजार सब्जी मंडी में शुक्रवार की आधी रात दुकानों में फिर भीषण आग लग गयी. आग इतनी भयंकर थी कि काफी दूर से ही लपटें दिख रही थीं. इस आगजनी में सब्जी मंडी मीना बाजार की करीब 20-25 दुकानें जलकर राख हो चुकी हैं. आग लगने की खबर फैलते ही इलाके में दहशत फैल गयी. रात करीब 11:55 बजे सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे. हालांकि बीच में ही दोनों दमकल गाड़ियों का पानी खत्म हो गया, तो तीसरी दमकल को एम्स देवीपुर से बुलायी गयी.

कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद दमकल की चौथी गाड़ी भी मंगायी गयी. समाचार लिखे जाने तक आग पर नियंत्रण होने के बजाय बढ़ती ही जा रही थी. मंडी से धुएं का गुबार उठ रहा था. आग बुझाने का प्रयास रात दो बजे तक जारी था. आग से लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. सप्ताह भर में मीना बाजार सब्जी मंडी में दूसरी बार आग लगी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. दुकानदारों के मुताबिक इस बार भी असामाजिक तत्वों द्वारा ही दुकानों में आग लगायी गयी.