
पंडवा प्रखंड अंतर्गत लोहड़ा पंचायत निवासी रमेश रजक ने कहा की कम्बल बितरण हर गरीब व असहाय का अधिकार है।परन्तु घटती हुई कम्बलों की सख्या चिंता की बात है। वार्ड पांच मे गरीबो की संख्या प्राप्त कम्बल की संख्या से बहुत अधिक है जिसके कारण सभी गरीब तबके के लोगों तक कम्बल नहीं पहुंच पा रहा है।इस कड़ाके के ठंढ मे गरम पोशाक और कम्बल हर गरीब के हाथ तक पहुँचना अनिवार्य है।साथ ही साथ रमेश रजक ने कहा की वंचित लाभुक जो भी रह गए है उन्हें मुहैया कराने हेतु कम्बल की संख्या मे उचित इज़ाफा करना होगा तभी यह प्रबल लक्ष्य सिद्ध हो पायेगा।इससे पूर्व मे जो भी कम्बल पंचायत से वार्ड मे प्राप्त हुआ था वह निश्चित ही अधिकांश गरीबों तक उपलब्ध कराया गया था।