15 देशों के प्रतिभागियो को हराकर पूजा हजारीबाग की बहु पूजा लकड़ा ने वर्ल्ड ट्राइबल क्वीन का ख़िताब जीता। हजारीबाग आज दिनांक 16 ,1, 2025 को भारत माता चौक और ढूबा मासीपीढ़ी हजारीबाग निवासी पूजा लकड़ा पति आलोक तिग्गा को वर्ल्ड ट्राईबल क्विज प्रतियोगिता में जीत कर आने की खुशी में पूरे समाज की ओर से विजय जुलूस निकाला गया वहीं इस विजय जुलूस में पूजा लकल पति आलोक लकड़ा को पारंपरिक तरीके से सरना स्थल पर पूजा पाठ किया और उन्हें समाज की ओर से बुके,माला,एव परम्परिक गमछा उड़ा कर उन्हें सम्मानित किया गया इस अवसर पर पूरे समाज की ओर से उन्हें बधाई दिया गया और साथ में विजय जुलूस निकालकर पुणे समाज की ओर से बधाई दी गई वहीं पति आलोक

तिग्गा ने ने कहां हमारी पत्नी पूजा लकड़ा देश में एवं पूरे राज्य में नाम रोशन किया मैं अपनी पत्नी पर गर्व करता हूं एवं पिता से पूछे जाने पर पिता महादेव तिग्गा माता ललिता देवी ने कहा हमारी बेटी पूजा लकड़ा देश में नाम रोशन किया इससे मैं बहुत ही खुश हूं। मौके पर पवन तिग्गा ने जीत की बधाई और उज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी।मौके पर कृपाल कश्यप अविनाश यादव केंद्रीय सरना,समिति के अध्यक्ष महेंद्र बैंक बंधन एकका भोला उरांव दिलीप एक्का फुलवा कश्यप रामदेव उरांव ब्रह्मदेव उरांव कुणाल कुमार पवन तिग्गा जीत वाहन भगत सुरेश कुमार रमेश हेंब्रम अभिषेक,तिग्गा महेश तिग्गा, राजू तिग्गा, कार्तिक तिग्गा, बासुदेव तिग्गा एवं भारी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए और बहुत खुश हुए