
देवघर से एक बड़ी खबर जसीडीह के पागल बाबा आश्रम के मंदिर में चोरी,चांदी के मुकुट और दानपेटी से पैसों की चोरी देवघर पागल बाबा आश्रम में देर रात्रि चोरों ने आश्रम में चांदी के बने राधा कृष्ण की मूर्ति चांदी के मुकुट चांदी का खड़ाऊ सहित दो दान पेटी लेकर रफू चक्कर हो गए वहीं आश्रम के पंडित धनंजय कुमार पाठक ने बताया कि 20 फरवरी 1967 से लगातार यहां पर सत्य कीर्तन हरि नाम का पाठ किया जा रहा है इसी दौरान कल देर रात्रि चोर मंदिर में प्रवेश किया और मंदिर में रखें सभी सामग्री लेकर रफू चक्कर हो गए जिसमें दो दान पेटी भी थी चोरों ने लगभग ढाई लाख के सामनों की चोरी की है वहीं दो दान पेटी मंदिर से लगभग 50 मीटर की दूरी गौशाला के समीप बरामद की गई है वहीं पूरे मामले की सूचना जसीडीह थाना पुलिस को दे दी गई है जसीडीह थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।