आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महाकुंभ से जुड़े बहुत सारे पोस्ट देखने को मिलते हैं। कभी वहां का कोई वीडियो वायरल होता है तो कभी वहां की दिल जीत लेने वाली कोई तस्वीर वायरल होती है। कभी वहां माला बेचने पहुंची महिला लोगों का ध्यान खींच लेती है तो कभी विदेशी श्रद्धालुओं का वीडियो भी वायरल होता है। कभी मेले में पहुंचे साधुओं का वीडियो वायरल होता है तो कभी कुछ और देखने को मिल जाता है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला अपने परिवार या फिर रिश्तेदारों से अलग होने के बाद अनाउंसमेंट कर रही है। एक शख्स के नाम के कारण वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक महिला अनाउंसमेंट कर रही है। लाउड स्पीकर से आवाज आती है, ‘मैं सुशीला बोल रही हूं। गब्बर और महेंद्र कहां पर हो? मैं टावर के पास हूं, आकर मुझे ले चलो। महेंद्र और गब्बर यादव।’ वीडियो बनाने वाला शख्स भी मौज के मूड में था और वीडियो में उसकी भी आवाज यह कहते हुए आती है कि गब्बर भैया चाहिए। वीडियो पर टेक्स्ट के जरिए लिखा है, ‘जस्ट कुंभ मेला थिंग्स।’