नियमितीकरण की मांग को लेकर ग्वालियर में अतिथि विद्वान पिछले 10 दिनों से फूलबाग चौराहे पर धरना दे रहे हैं। लेकिन सरकार की अनदेखी से नाराज होकर आज उन्होंने अनूठा विरोध प्रदर्शन किया और शहर की सड़कों पर दंडवत यात्रा निकाली। अतिथि विद्वानों की मांग है अगर सरकार उन्हें नियमित नहीं कर सकती तो उन्हें इच्छा मृत्यु की अनुमति प्रदान करें। गौरतलब है कि लंबे समय से अतिथि विद्वान नियमितिकरण की मांग कर रहे हैं। बाबजूद इसके अभी तक मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने सुध नहीं ली है। इसी से नाराज होकर अतिथि विद्वान पिछले दस दिनों से फूलबाग चौराहे पर धरना दे रहे हैं। इसी कड़ी में परेशान अतिथि विद्वानों ने सरकार को सद्बुद्धि आए इसीलिए शहर की सड़को पर दंडवत यात्रा निकाली। इस दौरान अतिथि विद्वान जय जय श्री राम के जयघोष लगा रहे थे। यात्रा धरना स्थल फूलबाग चौराहे से शुरू हुई और शहर की प्रमुख मार्गों से होती हुईं पड़ाव पुल के नीचे स्थित मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पहुंची। जहां हनुमान जी के समक्ष सरकार को सद्बुद्धि मिले, इसकी कामना की गई। अतिथि विद्वान संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत भदौरिया ने शिवराज सरकार पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए दो टूक कहा है अगर सरकार अतिथि विद्वानों को नियमित नहीं कर सकती तो उन्हें इच्छा मृत्यु की अनुमति प्रदान की जाए।
Posted inMadhya Pradesh