
चीनी हैकर्स ने अमेरिकी की वित्त मंत्री जेनेट येलेन के कम्प्यूटर में सेंध लगा दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी हैकर्स ने अमेरिकी सीनेट की सदस्य और खजाने की सेक्रेटरी जेनेट येलेन के कम्प्यूटर से कम से कम 50 फाइल्स चुराए हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी हैकर्स ने दिसंबर में ट्रेजरी डिपार्टमेंट के डिप्टी सेक्रेटरी वाले एडेयेमो (Wally Adeyemo) और कार्यकारी अंडर सेक्रेटरी ब्रैड स्मिथ (Brad Smith) के भी कम्प्यूटर को भी प्रभावित किया था। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीनी हैकर्स ने वित्त मंत्री और ट्रेजरी सेक्रेटरी जेनेट येलेन के कम्प्यूटर से करीब 50 फाइल्स को एक्सेस करके ट्रेजरी डिपार्टमेंट के काम, इंटेलिजेंस और इंटरनेशनल अफेयर्स से जुड़ी जानकारी चोरी की है।