
धनबाद सांसद ढुल्लू महतो जी ने निरसा विधानसभा क्षेत्र के साशनबेड़ियां मोड़ पर हुई सड़क दुर्घटना का संज्ञान लिया, जिसमें दिनेश बाउरी नामक व्यक्ति की मौत हो गई। यह दुर्घटना एक कंपनी की गाड़ी के द्वारा हुई थी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। सांसद महोदय ने कंपनी के मालिक से संपर्क कर मुआवजे की तत्काल घोषणा करने की बात की। इसके साथ ही प्रशासन से पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश भी दिया। मौके पर निरसा की पूर्व विधायक अपर्णा सेन गुप्ता जी, डब्लू बाउरी, गोपाल रॉय सहित अन्य लोग भी मौजूद थे। निरसा, धनबाद से चन्दन कुमार गुप्ता