
पाकुड़ जिला मुख्यालय की सड़कें जहां परिवहन एवं यातायात के नियमों की कोई अहमियत नहीं होती, जहां जिसकी मर्जी वहीं से अपने वाहन सड़कों पर ला देता है और जहां मर्जी वहीं से मुड़ भी जाता है। हालांकि जिला प्रशासन परिवहन व यातायात को लेकर बैठक दर बैठक करती है, जांच अभियान भी चलाता है लेकिन इस अभियान में भारी वाहन एवं बिना रजिस्ट्रेशन नंबर वाले टोटो नहीं आते । बताते चलें कि एक तरफ सड़क चौड़ीकरण एवं जाम से मुक्ति दिलाने हेतु जिला प्रशासन के तरफ से प्रखंड व शहर में कई जगह अतिक्रमण के नाम पर जगह भी खाली करवाए गए लेकिन सड़कों पर जाम की स्थिति जस की तस बनी हुई है। उपर से तुर्रा ये कि नो एंट्री के समय का भी अनुपालन नहीं हो रहा है । पाकुड़ उपायुक्त आवास, नगर परिषद कार्यालय चौराहा, न्यायालय परिसर, बैंक के सामने, नगर थाना के सामने ऐसी जगहों पर हर समय टोटो का जमावड़ा लगा रहता है।