जिले के प्रतिष्ठित और शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी मानव भारतीय हेरिटेज स्कूल का सिटी ऑफिस भभुआ शहर में स्टेडियम रोड में सामुदायिक भवन के समीप खोला गया है। बुधवार को सिटी ऑफिस का उद्घाटन विद्यालय के सचिव धनंजय पांडे ने विद्यालय के फाउंडर दुर्गा प्रसाद पांडे के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर प्राचार्य विवेक पांडे ने कहा कि मानव भारती हेरीटेज स्कूल अपने स्थापना से ही शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान कर रहा है।सिटी ऑफिस का उद्घाटन अभिभावकों और छात्रों की सुविधा के लिए भभुआ शहर में किया गया है। अभिभावकों को छात्रों से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अब भभुआ शहर में ही सिटी ऑफिस के जरिए व्यवस्था की गई

है।विद्यालय प्रबंधन का मुख्य उद्देश्य है कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ वह एक अच्छा नागरिक भी बने। आधुनिक शिक्षा के साथ पारंपरिक शिक्षा पद्धति के जरिए छात्रों के भविष्य को संवारा जा रहा है। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड परीक्षा कला और स्पोर्ट्स के क्षेत्र में भी स्कूल के छात्र जिला सहित राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। मानव भारती हेरीटेज स्कूल चांद के बाद नया ब्रांच मानव भारती हेरीटेज स्कूल मानपुर रतवार में भी खोला जा रहा है। इस मौके पर संत लॉरेंट्ज इंग्लिश स्कूल के निदेशक विजय तिवारी, चैनपुर संस्कारम विद्यालय के डायरेक्टर प्रशांत सिंह सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।