प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को यानी कि आज महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे। वह आज सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट पर मुंबई के नेवी डॉकयार्ड में नौसेना के 3 अग्रणी युद्धपोतों INS सूरत, INS नीलगिरी और INS वाघशीर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। PM मोदी ने इस बारे में जानकारी देते हुए सोमवार को कहा था कि 15 जनवरी 2025 को तीन फ्रंटलाइन नौसैनिक युद्धपोतों के नौसेना में शामिल होने से रक्षा क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्वकर्ता बनने की हमारी कोशिशों को मजबूती मिलेगी तथा आत्मनिर्भरता की दिशा में हमारा प्रयास बढ़ेगा। ‘हमारी कोशिशों को मजबूती मिलेगी’

बता दें कि पीएम मोदी ने इंडियन नेवी की ओर से ‘X’ पर किए एक पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, ‘कल 15 जनवरी को हमारी नौसेना क्षमताओं के लिहाज से एक विशेष दिन होने जा रहा है। तीन फ्रंटलाइन नौसैनिक युद्धपोतों के शामिल होने से रक्षा क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्वकर्ता बनने की हमारी कोशिशों को मजबूती मिलेगी और आत्मनिर्भरता की दिशा में हमारी कोशिशों को बढ़ावा मिलेगा।’ एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि तीन प्रमुख नौसैनिक युद्धपोतों का जलावतरण रक्षा निर्माण और समुद्री सुरक्षा में वैश्विक रूप से अग्रणी बनने के भारत के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।