मकर संक्रांति में नहाने के दौरान नदी में दो किशोर डूब गए। एक घंटे बाद भी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला। लोगो ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस को घेर लिया। डूबने वाले दोनों युवकों के नाम राहुल राय (15) और शुभम मंडल (17) हैं। दुर्गापुर थाना अंतर्गत चाशीपारा से सटे टॉलीगंज इलाके का निवासी था। मंगलवार की दोपहर दुर्गापुर थाना अंतर्गत चाशिपारा से सटे टॉलीगंज इलाके के चार दोस्त कांकसा के शिबपुर स्थित अजय नदी में पवित्र स्नान करने आए थे। तभी दो युवक अजय नदी में डूब गया। कांकसा थाना पुलिस मौके

पर पहुंची। जब बचाव दल एक घंटे तक नहीं पहुंचा तो लोग नाराज हो गए। मृतक के दोस्त देबाशीष सान्याल कहते हैं, “हमें दामोदर जाना था. लेकिन मेरे दोस्तों ने कहा कि हमें जयदेव के मेले में जाना चाहिए. इसलिए हम जयदेव के मेले में आ गए. फिर दोनों दोस्त अजय नदी में नहाने लगे. थोड़ी देर बाद, ‘मुझे बचाओ, मुझे बचाओ’ चिल्लाने लगे। मुझे तैरना भी नहीं आता।’ ‘मैं कूद नहीं सकता था। इस बीच अजय नदी में मेरे दो दोस्त डूब गए। हालांकि खबर लिखे जाने तक डूबे युवको का कोई सुराग नहीं मिला है।