भीम आर्मी जिला कमिटी ने मुफ्फसिल थाना अंतर्गत अनुसूचित जाति की हत्या के सम्बध में किया प्रेस कॉन्फ्रेंस। दिनांक- 14 1 2025 को अम्बेडकर चौक समीप भीम आर्मी जिला अध्यक्ष एड.कृष्णा कुमार की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष संजय रविराज जी शामिल हुए। बता दे की मुफ्फसिल थाना अंतर्गत चुटयारो ग्राम में 19 वर्ष युवक ननकू राम की हत्या उसके ही मित्र (सन्देशहस्पद)मंगरा राम के द्वारा कर दी गई थी। मृतक के परिवार का कहना है कि बीते दिनांक-26-12-024 की रात्रि करीबन 7:00 से 8:00बजे के बीच ननकू कुमार को उसके खाश मित्र मंगरा राम ने घर से बुला कर ले गया रात होने के वजह से हमलोग पूरे परिवार सो गए जब दूसरे दिन दिनांक-27/12/024 सुबह नानकु राम घर पर नही आया तो काफी खोजबीन करने लगें,दिन भर काफी परेशान होने के बाद उसी रात को मंगरा राम मेरे घर आकर नानकु कुमार का फोन घर में देता है, हमलोग उससे पूछ ताछ करने लगे वो कुछ नही बताया दिन और रात बीत गया उसके बाद फिर सुबह 28-12-024 को खोज बिन करने लगा जिससे मंगरा राम के घर के नजदीक का कुँवा के ऊपर नानकु कुमार का चपल बाहर

पड़ा हुआ था, उसके बाद ग्रमीणों के सहयोग से कुँवा में झगर डालने पर शव की जानकारी पड़ी फिर तुरंत मुफस्सिल थाना में फोन किया उसके बाद पुलिस के निगरानी में शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया एंव दिए गए आवेदन पर एफआईआर दर्ज किया गया एंव नामजद व्यक्ति मंगरा राम को गिरफ्तार कर पुलिस पूछ ताछ किया तो हमलोगों के सामने मंगरा ने हत्या करने का बात कबूल किया। हमलोगों को लगा कि अब हमें न्याय मिलेगा लेकिन पुलिस के द्वारा मंगरा राम को छोड़ दिया गया। पूरे परिवार पुलिस के इस कार्य से काफी दुखी हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भीम आर्मी एंव आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी प्रदेश महासचिव-लक्ष्मण रवि, asp जिला अध्यक्ष विनोद कुमार,महासचिव-वासुदेव राम,भीम आर्मी जिला महासचिव-महेश रंजन एंव अन्य साथी शामिल हुएं।