
खबर कैमूर से आ रही है जहां पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार जी के दिशा निर्देश पर अधौरा पहाड़ी पर अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों के बीच वाटर वेलो व्हील का वितरण किया गया। वहीं डीएफओ चंचल प्रकाशम् ने बताया कि 40 लीटर के इस वाटर वेलो व्हील की खासियत है कि इसे उठाने की आवश्यकता नहीं है और ग्रामीण महिलाएं एवं बच्चे भी इसे पहिए की तरह चला के ले जा सकते हैं । लोंदा, सरायनर, पंचमाहुल,चाया ,कोल्हुआ, कोटमदाग, गांव वाले को डिब्बा वितरण किया गया। कहीं ना कहीं इसे जो महिलाएं को पानी लाना है उन्हें आसानी पड़ेगी क्योंकि पहाड़ में रहने वाले लोगों का घर एवं पानी की स्रोत के बीच में कुछ दूरी होती है जिससे उन्हें पानी ले जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है लेकिन इससे यह लोग काफी आसानी से पानी ले जा सकते हैं