तेतुलमारी में अवैध कोयला खनन पर सख्त कार्रवाई की मांग 

तेतुलमारी में अवैध कोयला खनन पर सख्त कार्रवाई की मांग 


धनबाद लोयाबाद भाजपा के वरिष्ठ नेता बिरेंद्र पासवान ने अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ आवाज उठाते हुए ई समाधान और सोशल मीडिया X के जरिए कोयला मंत्री, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बीसीसीएल हेड क्वार्टर, सीआईएस, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, धनबाद उपायुक्त और धनबाद पुलिस को पोस्ट किया है।बिरेंद्र पासवान ने बताया कि उन्हें सूत्रों से जानकारी मिली है कि तेतुलमारी थाना क्षेत्र के वेस्ट मोदीडीह कोलियरी खाससिजुया के पास पिछले एक महीने से अवैध माइंस का संचालन हो रहा है, जहां कोयला माफिया बेखौफ होकर कोयला उत्खनन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अवैध माइंस में मजदूरों की जान का खतरा बना हुआ है और किसी भी समय बड़ी घटना घट सकती है।बिरेंद्र पासवान ने लिखा कि अवैध कोयला कारोबार राष्ट्रीय सम्पत्ति कोयला की लूट है, जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है और गरीब मजदूरों की जान भी दांव पर लगी हुई है। सूत्रों का कहना है कि क्षेत्रीय प्रशासन कोयला माफिया को संरक्षण दे रहा है, और प्रति दिन अवैध कोयला ट्रकों में लोड कर झारखंड से बाहर भेजा जा रहा है।


उन्होंने चेतावनी दी कि धनबाद जिला में मधुबन धर्माबांध जैसे कोयला तस्कर बनने से बचना चाहिए, जो भविष्य में पुलिस को खुली चुनौती दे सकते हैं। बिरेंद्र पासवान ने धनबाद एसएसपी से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की और कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेकर, गरीब मजदूरों की सुरक्षा और राजस्व की हानि को रोकने के लिए दोषी कोयला माफियाओं और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। तेतुलमारी, धनबाद से रिपोर्ट: अमित कुमार

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *