
हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार पावन पर्व मकरसंक्रांति के अवसर पर जिले भर के श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में डुबकी लगाई। पाकुड़ जिला मुख्यालय के लगभग हजारों सनातनियों ने पाकुड़ ज़िले से लगते पश्चिम बंगाल के धुलियान एवं झारखंड के सीमा पर बसे चांदपुर के गंगा नदी में स्नान करके अपने इष्ट को याद किया । गौरतलब हो कि सनातन धर्म में मकर संक्रान्ति का विशेष महत्व है। यह पर्व हर साल सूर्य देव के मकर राशि में गोचर करने की तिथि पर मनाया जाता है। इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में गंगा स्नान करके पूजा जप तप एवं दान पुण्य किया जाता है। सनातन शास्त्रों के अनुसार मकर-संक्रांति में गंगा स्नान करने से पाप नष्ट हो जाते हैं।