
आसनसोल हर साल की तरह इस साल भी शिल्पांचल के प्रसिद्ध समाजसेवी सृजीत सूत्रधर सहराय उत्सव में दुष्ट आदिवासी परिवारों के लिए मददगार बने। इस महान पहल के तहत आसनसोल के विभिन्न क्षेत्रों और हाटगारुई आदिवासी गांव में करीब 200 महिलाओं को नई साड़ियां वितरित की गईं। यही नहीं, ठंड में जरूरतमंदों को कंबल बांटने से लेकर दुर्गा पूजा में नए वस्त्र प्रदान करने तक, सृजीत सूत्रधर की मानवता से जुड़ी यह पहल बार-बार सराही गई है। इस मौके पर समाजसेवी सृजीत सूत्रधर ने कहा कि “समाज के हर वर्ग के लोगों के साथ खड़ा होना हमारा कर्तव्य है। सहराय उत्सव सिर्फ आनंद का नहीं, बल्कि मानवता का भी संदेश देता है। मैं चाहता हूं कि आने वाले वर्षों में इस पहल को और बड़े स्तर पर ले जाऊं। इस पहल को लेकर आदिवासी समाज के लोगों में भारी उत्साह देखा गया और लोगों ने सृजीत सूत्रधर की तारीफ की।