
साहिबगंज: जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के करणडांगा निकट एक तालाब किनारे रविवार रात असराफुल अंसारी (35) की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह शव मिलने की सूचना पर एसआई रंजन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेजा। ग्रामीणों के अनुसार, सोमवार सुबह एक व्यक्ति शौच के लिए तालाब गया, जहां उसने शव देखा और तत्काल ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दी। शव की पहचान गांव के मजदूर असराफुल अंसारी के रूप में हुई। घटनास्थल पर शराब की बोतलें भी पाई गईं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि शराब पीने के दौरान किसी विवाद में हत्या की गई। मृतक की मां हबीबन बेवा ने बताया कि असराफुल रविवार रात करीब आठ बजे घर से निकला था। उसे रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं रुका। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। सोमवार सुबह उसकी निर्मम हत्या की खबर मिली। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक मजदूरी करता था और शराब का आदी था। प्रारंभिक जांच में पुलिस को शक है कि आपसी झगड़े के कारण यह घटना हुई होगी। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है।