आज जी.एम. महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस सह भारत के महान दार्शनिक, आध्यात्मिक नेता और समाज सुधारक स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गईं । यह कार्यक्रम महाविद्यालय के एन.एस.एस. इकाई के द्वारा आयोजित किया गया।जी.एम. महाविद्यालय की राष्ट्रीय युवा । कार्यक्रम का शुभ आरम्भ जी.एम. ग्रुप के निदेशक श्री विनय कुमार तथा प्राचार्य श्री शंभू कुमार ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि कर किया । स्वामी जी के जीवन एवं विचारों पर प्रकाश डालते हुए जी.एम. ग्रुप के निदेशक श्री विनय कुमार ने कहा “कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के जीवन को बेहतर करने एवं देश की प्रगति में योगदान देने के लिए हमेशा प्रेरित करते रहे है। “

जी.एम. ग्रुप के प्राचार्य श्री शंभू कुमार ने कहा कि ” स्वामी जी का कहना था कि युवा देश का भविष्य है और आगे चलकर इसे देश का बागडोर संभालना होगा। युवा अगर उनके विचारों को समाहित कर ले तो संपूर्ण युवाओं में बड़ी क्रांति आ सकती है।” महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक श्री रंजन कुमार ने कहा ” कि स्वामी जी ने अंतराष्ट्रीय मंच पर भारत के सनातन धर्म को अग्रणी बना दिया और युवाओं को भारत के विकास के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया है”।राष्ट्रीय युवा दिवस सह स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। इस निबंध प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 26 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के शिक्षक विनय कुमार मेहता ने किया। मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक रेयाज अहमद , आशीष पाण्डे, मनोज राणा, दीपेंद्र कुमार, अजय कुमार, उर्मिला राणा, संहिता कुमारी , पुष्पांजलि कुमारी नीलिमा कुजूर ,पूनम कुमारी ,रानी कुमारी इत्यादि उपस्थित थे।