आरोन__युवा उत्सव साप्ताहिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन,कार्यक्रम का मंचन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ने किया

कल मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर युवा उत्सव साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रश्न मंच पीपीटी के माध्यम से आयोजन किया वही कार्यक्रम का मंचन एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी श्री हिंदू सिंह धाकड़ द्वारा किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य सु श्री महाविद्या उपाध्याय द्वारा सरस्वती मां के चरणों में दीप प्रज्वलित करके किया गया । इस अवसर पर सरस्वती वंदना सिमरन उपरिंग एवम स्वागतम गीत अमन श्रीवास्तव द्वारा गाया गया।महाविद्यालय प्राचार्य सु श्री महाविधा उपाध्याय ने बताया सभी विद्यार्थी में देश भक्ति की भावना निहित होनी चाहिए।सभी को अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित होना चाहिए।सभी विद्यार्थियों को सांस्कृतिक गति विधियों में भाग लेकर अपने प्रदेश देश का नाम रोशन करना चाहिए। इस अवसर पर हुई प्रतियोगिताओं में निबंध प्रतियोगिता में अदिति शर्मा 1st , भारती मीना 2nd और इरफान खान 3rd स्थान प्राप्त किया। प्रश्न मंच प्रतियोगिता में वैशाली शर्मा, सिमरन उपरिंग और उषा बुनकर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य में शिवानी अहिरवार 1st , , अमन श्रीवास्तव 2nd , प्रियका धाकड़ 3rd पोस्टर में किरण अहिरवार प्रथम ,समूह नृत्य में शीतल एंड ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार की ओर से श्री मोहित कुमार दुबे, श्री अभिषेक जैन , श्री राम कुमार भार्गव, डॉ. संध्या वैरागी, डॉ कौसर जहां ,डॉ आरती पाठक रेनु गुप्त ,श्री सतीश मस्तकार, श्री विनीत राव श्री हरलाल रावत श्री सुनील सोनी समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *