जीप सदस्य लल्लू पटेल जनता की बनेंगे आवाज़, समाधान यात्रा कर 11 प्रखंडों के जनता की समस्याओं से होंगे रूबरूविभागीय अधिकारियों से मिलकर जल्द होगा समस्या का निदान, एंकर – कैमूर से खबर है कि भभुआ जिला परिषद सभाकक्ष में जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने किया प्रेस वार्ता,17 जनवरी से जिला के 11 हो प्रखंडों में जीप सदस्यों द्वारा चलाया जाएगा समाधान यात्रा, यह यात्रा नुआंव प्रखण्ड से शुरू किया जाएगा,जहां जीप सदस्य हर प्रखंडों में जाकर ग्रामीणों से रु बरु होकर सुनेंगे जनता की समस्या, समस्या पाए जाने पर विभागीय अधिकारियों को अवगत कराकर समस्याओं को जल्द कराया जाएगा समाधान ताकि ग्रामीणों को मिल सके सभी योजनाओं का लाभ,इस मौके भगवानपुर के जीप सदस्य मल्लू मुसहर एवं मोहनिया जीप सदस्य गीता पासी मौजूद रही, वहीं भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बताया कि जिला के 11 प्रखंडों में जीप सदस्यों के द्वारा ग्रामीणों की समस्या को लेकर समाधान यात्रा चलाया जाएगा और जो भी गांव में जनता के लिए जरूरी समस्या होगा उसका विभागीय अधिकारी से मिलकर समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराया जाएगा ताकि जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर ग्रामीण जनता का विश्वाश और भरोसा बना रहे, उन्होंने आगे बताया कि जब

भी जिला प्रशासन की बैठक होता है तो उसमें सभी विभाग के वरीय अधिकारी बैठक में भाग लेते हैं, जो धरातल पर नहीं जाने के चलते जनता की समस्याओं से अनजान होते हैं,लेकिन जो क्षेत्रीय अधिकारी हैं वह समस्याओं को अपने अधिकारी तक लेकर पहुंचते हैं तब उनके संज्ञान में मामला आता है, जिसे बनाने में काफी समय लग जाता है, उन्होंने बताया कि मैं लगातार अपने क्षेत्र में जनता की समस्याओं को लेकर भ्रमण करते रहते हैं जहां मेरी संज्ञान में लगातार जनता का समस्या सामने आता रहता है,जहां धरातल पर बिजली पानी सड़क नाली विद्यालय जैसे कई ऐसे समस्या सामने आता है जिसका मै विभागीय अधिकारियों से मिलकर उसका तुरंत समाधान कराता हूं ताकि जनता का विश्वाश जनप्रतिनिधियों पर बना रहे, मुझे लगता है कि सभी प्रखंडों में ऐसे समस्याएं होगी जिसको लेकर यह समाधान यात्रा निकाला जाएगा,और जब तक सारे प्रखण्ड में भ्रमण कर जनता की समस्याओं देखा जाएगा और विभागीय अधिकारियों को समस्या से अवगत कराकर उसे जल्द दूर कराया जाएगा और यह यात्रा जबतक चलता रहेगा जबतक जनता की दूर ना हो जाए तब तक यह समाधान यात्रा चलता रहेगा।