
13 जनवरी से 21 जनवरी नौ दिवसीय श्री राम कथा ज्ञान महायज्ञ का भव्य आयोजन का शुभारंभ आज पाकुड़ शहर के बिजली कालोनी शिव मंदिर के प्रांगण में हुआ। नौ दिवसीय इस महायज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा के साथ शुरू हुई जिसमें आसपास के सैकड़ों महिलाओं व बालिकाओं ने भाग लिया। इस संपूर्ण महायज्ञ के बाबत अयोध्या से आए कथा व्यास श्री पारसमणी जी महराज ने बताया कि नौ दिन तक दोपहर तीन बजे से संध्या सात बजे तक कथा वाचन व श्रवण होगा ।