टांडा__सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हुआ औचक निरीक्षण, रोगियों को करना पड़ रहा परेशानीयों का सामना

उपजिला अधिकारी ने अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। जिसमें चिकित्सकों सहित चालीस स्टाफ में 13 कर्मचारी गैरहाजिर मिले। वहीं उप जिला अधिकारी ने जिला मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी है, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा है, जिसके चलते रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह दस बजे अस्पताल खुलते ही चिकित्सकों को अस्पताल में होना चाहिए और शाम को चार बजे छुट्टी होना चाहिए। लेकिन अधिकतर एक दो को छोड़कर चिकित्सक व स्टाफ देर से ही बैठते हैं और दोपहर दो बजे उठकर चले जाते हैं। शिकायतों पर उपजिला अधिकारी अभिनीत कुमार शनिवार सुबह अचानक अस्पताल पहुंचे और हाजिरी रजिस्टर चेक किया तो पता लगा कि चिकित्सकों सहित पूरे चालीस लोगों में केवल 13 कर्मचारी मौके पर मौजूद मिले। उपजिला अधिकारी अभिनीत कुमार ने करीब बीस मिनट तक औचक निरीक्षण किया। वहीं चिकित्सा अधीक्षक आरके चंदेल हाजिरी रजिस्टर पर हस्ताक्षर करके कहीं चले गए हैं और फोन से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली, वहीं रिपोर्ट जिला मुख्ययलय भेज दी गई है।

https://youtu.be/jZuXfeR9qy0

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *