रविवार को कैमूर में दिखा बिहार बंदी का असर, सांसद पप्पू यादव के बिहार बंद के समर्थन में उतरे भभुआ के पूर्व विधायक व दामाद रामचंद्र यादव. दो घंटों तक लगा रहा जाम,2 घंटा तक रहा आवा गमन बाधित. एंकर – पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के द्वारा बीपीएससी परीक्षार्थियों के समस्याओं को लेकर आज बिहार बंद का आह्वान किया गया था जिसका असर कैमूर जिले के भभुआ मुख्यालय के एकता चौक पर भी देखने को मिला जहां जाप पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा हाथों में तख्ती और तिरंगा लिए हुए सड़क को जाम कर दिया, इस दौरान दो घंटे तक आवा गमन बंद रहा वहीं मौके पर तैनात पुलिस बल द्वारा कई गाड़ियों को अन्य रास्ते से जाने के लिए कहा गया और भेजा गया, इस दौरान जाम की समस्या ने लोगों को काफी परेशान किया. बता दें कि भभुआ के पूर्व विधायक व सांसद पप्पू यादव के चचेरे दामाद रामचंद्र सिंह यादव बिहार बंदी को लेकर सैकड़ो की संख्या में युवाओं महिलाओं और पुरुषों को लेकर एकता चौक को जाम कर दिया और जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया, इस कारण गाड़ियों का आवागमन प्रभावित हो गया, वहीं भभुआ पूर्व विधायक

रामचंद्र यादव ने कहा कि यह संपूर्ण बिहार की लड़ाई है बिहार के गरीबों, किसानों पिछड़ों अतिपिछड़ों की लड़ाई है, क्योंकि आज हमारे भाई बच्चे बीपीएससी के छात्र पिछले 23 दिनों से लगातार धरना पर बैठे हुए हैं लेकिन यह गूंगी बहरी सरकार बच्चों को गूंगी समझ रही है,बच्चों को नक्सलवादी समझ रही है और उनके ऊपर लाठी चलवा रही है सरकार पानी का बौछार करवा रही है और बच्चों को घायल करके हॉस्पिटल में मारने की कोशिश कर रही है. जिसे हमलोग कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और बीपीएससी के छात्राओं के लिए हम लोग लड़ते रहेंगे, इसलिए हमारी मांग है कि सभी पेपर को रद्द कर पुनः एग्जाम कराया जाए, क्योंकि यह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है जो बड़े लोग है वह लोग पैसा लेकर पेपर को लिख करा देते हैं और केवल अपने बच्चों का भविष्य की चिंता करते और यह नहीं चाहते कि गरीब किसान का भी बच्चा पढ़ लिख कर डॉक्टर या इंजीनियर बन जाएं.