देवघर के नंदन पहाड़ के शिल्पग्राम में हस्तकरघा निर्मित वस्त्र बनाने का कारखाना है।जो वेल्यु एडिसन सेंटर के नाम से चलाया जाता है।यह कारखाना अमित कुमार अपने पूरे परिवार के साथ चलाते है।जहाँ हैण्डलूम का हस्तकरघा निर्मित तरह तरह के कपड़े ब्लेजर,शेरवानी,कुर्ता,पायजामा, बंडी एवं अन्य प्रकार के वस्त्र जो स्त्री,पुरुष के लिये बनाये जाते है

जिसकी गुणवत्ता बहुत ही अच्छी होती है।और इसे बिहार,झारखंड, बंगाल एवम देश के अन्य प्रांतों में बहुत ही पसंद किया जाता है।और बहुत ही डिमांड है।इस कपड़े के लिये रोमेट्रियल मुंबई, सूरत अहमदाबाद से की जाती है। यहां पर जनप्रतिनिधि भी कपड़े खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं.