
टंडवा -सिमरिया मुख्य सड़क से निर्धारित मानकों को दरकिनार कर कोयले की ढुलाई कर रहे वाहनों पर अनुमंडल प्रशासन ने कार्रवाई की है। इसमें वैसे कोल वाहन शामिल हैं जो अवैध पार्किंग से सड़क अवरूद्ध करने, बिना तिरपाल ढंके कोलवाहन परिचालन एवं नो इंट्री का उल्लंघन कर रहे थे। बहरहाल, प्रशासनिक सख़्ती से ट्रांसपोर्टरों में हड़कंप मचा हुआ है वहीं आम ग्रामीणों ने यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु लगातार प्रशासनिक पहल पर एसडीएम को आभार जता रहे हैं।