उत्तर प्रदेश सहारनपुर स्थित अखंड भागवत पीठ के पीठाधीश्वर आचार्य देशमुख जी महाराज आज धनबाद के चिटाहीधाम पहुंचे। उनके आगमन पर धनबाद सांसद श्री ढुल्लू महतो ने अपने आवासीय कार्यालय में पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया। गत दिनों बोकारो में आचार्य देशमुख जी महाराज के प्रवचन में सांसद महोदय ने उन्हें चिटाहीधाम में

श्री रामराज मंदिर के दर्शन हेतु आमंत्रित किया था। स्वामी जी ने उस समय आने का आश्वासन दिया था, जिसे पूरा करते हुए वे आज सुबह चिटाहीधाम पहुंचे। इस अवसर पर क्षेत्र के श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और स्वामी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। उनका यह दौरा भक्तों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहा।