तोपचांची झील परिसर में एक स्कॉर्पियो चालक को नशे की हालत में वाहन चलाना काफी महंगा पड़ गया,उस वाहन में नौ युवक सवार थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्कॉर्पियो में 9 लोग सवार थे जो मधुबन से पिकनिक मनाने तोपचांची झील पहुंचे थे. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो स्कॉर्पियो में सभी सवार युवक नशे में धुत थे जो तोपचांची झील में पिकनिक मनाने आए थे. तथा वापसी के दौरान काफी तेज गति से अपनी स्कॉर्पियो को लेकर तोपचांची झील से बाहर आ रहे थे,इसी क्रम में झील के अंधा मोड़ के समीप स्कॉर्पियो चालक ने अपनी वाहन से नियंत्रित खोते हुए पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी, पेड़ में टक्कर मारते हुए स्कॉर्पियो झील में चली गई.

घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग पहुंचे और इसकी जानकारी तोपचांची पुलिस को दी जहां मौके पर पहुंची तोपचांची पुलिस ने झील में फंसी स्कॉर्पियो से चालक नीरज कुमार को बाहर निकाला,जबकि अन्य युवक पुलिस के आने से पूर्व ही गाड़ी से बाहर निकल चुके थे. पुलिस द्वारा घायल युवक को साहूबहियार स्थित स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भेजा गया.