
शनिवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा देखा जा रहा है, जिसके चलते इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और IndiGo ने एडवाइजरी जारी की है। एयरपोर्ट ने यात्रियों को फ्लाइट स्टेटस के लिए एयरलाइन से संपर्क करने की सलाह दी है, क्योंकि कोहरे के कारण कुछ फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं। इंडिगो ने भी यात्रियों को समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचने और फ्लाइट की स्थिति जानने की सलाह दी है। कोहरे और दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी ने यात्रा में और मुश्किलें पैदा कर दी हैं।