बलोदाबाजार
विजय साहू की रिपोर्ट
कलेक्टर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण
किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
कलेक्टर रजत बंसल ने आज सिमगा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम जरौद एवं सुहेला के धान खरीदी केन्द्र में पहुँचकर आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें धान बेचने पहुंचे किसानों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान स्टॉक पंजी, बारदाना रजिस्टर,टोकन रजिस्टर की बारिकी से जांच की। । जांच के दौरान धान की गुणवत्ता सही पाई गई। इस दौरान कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्र प्रभारी से कहा कि किसान कड़ी मेहनत कर धान उत्पादन करता है। किसान की मेहनत का वाजिब दाम मिले और उनके काम का सम्मान हो, इसका विशेष ध्यान रखें। ।कलेक्टर श्री बंसल ने उपस्थित किसानों, फड़ प्रभारी, मजदूरों अन्य ग्रामवासीयों से बातचीत की। बातचीत के दौरान ग्राम बासीन निवासी विष्णु प्रजापति ने कलेक्टर श्री बंसल को बताया कि मुझे धान बेचने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई। मैंने आज 42 biyalis कट्टा धान बेची । मेरा लगभग 1 एकड़ का खेत है। इसी तरह ग्राम जरौद में सोनबर्षा निवासी ओमप्रकाश ने 38 कट्टा धान बेचा है। उन्होनें ने भी समिति के सदस्यों के द्वारा पर्याप्त सहयोग करने की बात की। उक्त निरीक्षण के दौरान सिमगा एसडीएम आशीष कर्मा,खाद्य अधिकारी विमल कुमार दुबे, डीएमओ श्री कर्ष एवं डीआरसीएस सुमन गौड़ सहित संबंधित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे I