देवघर के बाबा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से ऑनलाइन तरीके से पूजा करवाने के नाम पर करोड़ों रुपए के कथित ठगी करने के मामले तूल पकड़ता जा रहा है।घटना की जानकारी जैसे ही जिला प्रशासन के पदाधिकारियों को मिली उन्होंने संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।ऑनलाइन तरीके से पूजा करने के नाम पर ठगी करने को लेकर जिले के उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि जैसे ही मामला उनके संज्ञान में आया उन्होंने मंदिर प्रभारी सह एसडीएम को जांच के आदेश दे दिए हैं और एफआईआर करने की बात कही है।

वहीं उन्होंने कहा कि ऑनलाइन तरीके से पूजा करने के नाम पर मंदिर प्रबंधन के द्वारा कोई भी वेबसाइट नहीं चलाया जाता है यदि कोई भी व्यक्ति निजी स्तर पर वेबसाइट चलाकर लोगों से पूजा करवाने के नाम पर पैसे की उगाही करता है तो वह गलत है क्योंकि किसी भी तरह की वेबसाइट चलाने की अनुमति प्रबंधन के द्वारा नहीं दी गई है।वहीं पूरे मामले पर देवघर के एसडीएम सह मंदिर प्रभारी रवि कुमार ने कहा कि ऑनलाइन तरीके से ठगी को लेकर एक व्यक्ति के द्वारा शिकायत की गई थी।जिसकी राशि पांच हजार बताई जा रही है। उपायुक्त के आदेश के बाद प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है।इस मामले पर पुलिस अनुसंधान करेगी।अनुसंधान के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।