
रामभक्त सेवा दल ने मृत गौ माता का किया अंतिम संस्कार। शुक्रवार को सदर प्रखंड अंतर्गत पाकुड़ कोटलपोखर मुख्य सड़क स्थित मालीपाड़ा के पास सड़क किनारे एक मृत गौ माता पाया गया। जिसकी सूचना मिलते ही राम भक्त सेवा दल के गौ रक्षक टीम के द्वारा शाम को उक्त मृत गौ माता को मिट्टी में दफनाकर अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज के तहत किया गया। वही इस मामले में सनातनी सागर के द्वारा जिले वासियों से अपील किया गया कि किसी भी प्रकार के गौ माता बीमार, घायल या मृत पाया जाता है तो राम भक्त सेवा दल को अवश्य सूचित करें । संगठन के द्वारा उचित पहल करने का प्रयास किया जाएगा, गौ हमारी माता है और हम इनके रक्षक है। इस कार्य में सनातनी सागर, गौ सेवा प्रमुख अंकित भगत, जिला अध्यक्ष रतन भगत, अमित कुमार गुप्ता, प्रदेश महामंत्री राम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिंह सहित अन्य मौजूद थे।